जिला न्यायाधीश चमोली ने किया लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कार्यालय का उद्घाटन
–गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं —
जनपद चमोली के न्यायालय भवन में विधिक सहायता सुरक्षा प्रणाली के तहत मुख्य विधिक सहायक परामर्शदाता के कार्यालय का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश चमोली धनंजय चतुर्वेदी ने किया। जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कार्यालय बन जाने से जरूरतमंद लोगों को सुविधा होगी।
इस प्रणाली के तहत यह जनपद में पहला कार्यालय खोला गया है, जिसमें क्रिमिनल मामलों का विधिक सेवा नियमावली के तहत सहायता प्राप्त करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को निशुल्क विधिक सेवा प्रदान की जाएगी। प्रथम विधिक सहायता सुरक्षा परामर्शदाता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता समीर बहुगुणा को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा नामित किया गया है।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली, जिला बार संघ अध्यक्ष के साथ कतिपय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
विधिक सेवा सुरक्षा परामर्श प्रणाली के तहत मुख्य विधिक सेवा सुरक्षा परामर्शदाता की नियुक्ति के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा चमोली श्रीमती सिमरनजीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से समाज में निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों तक कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए यह अहम कदम सिद्ध होगा।