क्षेत्रीय समाचार

जिलाधिकारी पौड़ी ने की केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा

—कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली —

कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना शासी निकाय एवं अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि आत्मा योजना में शामिल कार्यो का परिणाम केवल आंकड़ों में ही नहीं, बल्कि धरातल पर भी स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने आत्मा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में किये गये कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना पर भी चर्चा की। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में वास्तवितक रुप से सक्रिय जोतों की संख्या, क्षेत्रफल, सम्बन्धित क्षेत्र व मानचित्र के माध्यम से आंकड़ें प्रस्तुत करें. ताकि आगामी कार्य योजना को अच्छे ढंग से तैयार किया जा सके। उन्होने रबी व खरीफ की फसल की गिरते उत्पाद को बढानें के लिए वैज्ञानिक सोच व तरीके के साथ ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आत्मा योजना की वार्षिक कार्य योजना बनाते समय हर छोटे-बडे़ कश्तकार का ध्यान रखा जाय। आत्मा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 02 करोड़ 70 लाख की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डीएस बिष्ट, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित थे।
––———-–———————

होली पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

कोटद्वार। होली त्यौहार को शान्ति व सौहार्दपूर्ण बनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 07 को होलिका दहन व 08 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा। इसी दिन शब-ए-बारात का भी संयोग है। जिलाधिकारी ने जनपद में शान्ति व सुरक्षा बनाये रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस को सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जनपद में आने वाले बाहरी शरारती व असामाजिक तत्वों पर होली के दौरान कडी नजर रखने के साथ ही अनावश्यक रूप से चंदा वसूलने, अश्लील नृत्य सहित अन्य समुदाय के लोगों पर जबरन रंग लगाये जाने, मादक पदार्थो की बिक्री तथा सेवन कर उत्पात करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को होली के जुसूल विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मार्गो को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न हो. इसके लिए उन क्षेत्रों के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!