जगदीशिला की 24 वीं डोली 9 वें पड़ाव लाटू धाम वांण पहुंची
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 10 मई। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 24 वीं डोली यात्रा गढ़वाल से कुमाऊं क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः गढ़वाल में अपने 9 वें पड़ाव लाटू धाम वांण पहुंच गई है।
बुधवार को डोली बागेश्वर से बुधवार सुबह गढ़वाल के लिए चली यात्रा प्रसिद्ध भगवती मंदिर कोटभ्रमरी में पूजा अर्चना के बाद दोपहर ग्वालदम पहुंची जहां पर श्रद्धालुओं डोली के दर्शन किए। इसके बाद डोल यात्रा देवाल होते हुए हरीपुर पहुंची जहां पर देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने डोली की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
इसके बाद डोली मां राजराजेश्वरी मंदिर पिलखड़ा, लोहाजंग होते हुए लाटूधाम वांण पहुंची जहां पर पूजा अर्चना की गई।आज यात्रा यही पर ठहरेंगी। गुरुवार को यात्रा वांण से देवाल होते हुए थराली पहुंचेगी,यहां शिव मंदिर में डोली दर्शनार्थ रूकेगी इसके बाद डोली नारायणबगड़ होते हुए गैरसैंण पहुंचेगी।