नंदादेवी की उत्सव डोली चेपडों गांव पहुंची; ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 16 सितम्बर। बधाण की श्री नंदादेवी राजराजेश्वरी की उत्सव डोली अपने छठे पड़ाव सूना से थराली गांव,कोटडीप, थराली बाजार, केदारबगड़, राणीबगड़ होते हुए देर सांय चेपडो गांव पहुंच गई है।
गुरुवार-शुक्रवार को अमावस्या की रात्रि को सूना गांव में नंदादेवी की उत्सव डोली की मौजूदगी में काली की विशेष पूजा की गई।आज सूना गांवों में देवी के भक्तनों ने पूजा अर्चना के बाद ढोल, नगाड़ों , बाजे,भुंकरो के साथ यात्रा को अगले पड़ाव चेपडों के लिए विदा किया।
यहां पर सूना के ग्राम प्रधान कैलाश देवराड़ी, ग्राम समिति अध्यक्ष प्रेम देवराड़ी,माध्वानंद, राधा बल्लभ देवराड़ी,भवानी दत्त देवराड़ी, ममंद अध्यक्ष अनिता देवी आदि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यात्रा को विदा किया गया। इसके बाद डोल यात्रा थराली गांव पहुंची यहां भी देवी भक्तों ने यात्रा का भव्य रूप के साथ स्वागत किया।
इसके बाद यात्रा थराली गांव से कोटडीप, थराली बाजार, केदारबगड़, राणीबगड़ पहुंची इन सभी स्थानों पर नंदा भक्तों ने फूल बरसा कर यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए नंदादेवी के उत्सव डोली की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
इसके बाद यात्रा अपने सातवें पड़ाव चेपडों गांव पहुंची यहां पर यहां पर ग्राम प्रधान दर्शन सिंह शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह रावत सहित अन्य लोगों ने देव यात्रा का भव्य स्वागत किया।यात्रा मार्ग पर नंदादेवी राजराजेश्वरी मंदिर कमेटी कुरूड परगना,नंदाक बधाण समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, पुजारी कनिहया प्रसाद गौड़, बचीराम गौड़,धनी राम गौड़, दामोद गौड़,अनसुया प्रसाद गौड़, किशोर गौड़ आदि ने नंदा भक्तों की पूजाएं सम्पन्न करवाईं।