क्षेत्रीय समाचार

पीआइबी द्वारा उत्तरकाशी में आठ साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पर चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित

uttarakhand himalaya.in

उत्तरकाशी, 16 मार्च ।  केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के द्वारा रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित आठ साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर आधारित तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का गुरुवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने रामलीला मैदान पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी एवं सरकारी विभागों द्वारा स्थापित विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले 15 अगस्त को देश ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। इसी के तहत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसके माध्यम से केंद्रीय सूचना ब्यूरो द्वारा कम शब्दों में बेहतरीन चित्र प्रदर्शनी लगाकर अधिक जानकारी देने का प्रयास किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की शुरुआत से लेकर अंत तक चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूल के छात्र- छात्राएं सरकार की योजनाओं के साथ- साथ स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को जान सकेंगे, साथ ही गौरवांवित हो सकेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को ऐसे अवसरों का भरपूर लाभ उठाने का आवाह्न किया।

जिलाधिकारी  ने केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी को सराहनीय पहल बताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, चित्रकला प्रतियोगिता एवं  सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक संतोष आशीष ने चित्र प्रदर्शनी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी दी।

इस अवसर पर पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी अनिल दत्त शर्मा, एन एस नयाल, प्रेम पंचोली सहित जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!