पानी को तरसता धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर
नरेन्द्रनगर, 18 अप्रैल। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के प्राध्यापकांे एवं कार्मिकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्राचार्य प्रो0 राजेश कुमार उभान का घेराव किया गया और इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया।
प्राचार्य प्रो0 राजेश कुमार उभान ने सभी को समस्या के शीघ्र निदान का आश्वासन देते हुए कहा कि महाविद्यालय की ओर से जलसंस्थान को बकाया 1 लाख 70 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है और बाधित जलापूर्ति के विषय में संबधित विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है।
विगत एक सप्ताह से पानी की एक भी बूंद भी महाविद्यालय को नसीब नहीं हुई है जिसके कारण कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है और दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ0 नताशा ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाऐं संपादित की जा रही हैं। गर्मी और तापमान में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए भी पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 सपना कश्यप ने बताया कि पानी की आपूर्ति समय-समय पर बाधित होती रहती है और यह समस्या लगातार कई महीनों से बनी हुई है। चूंकि महाविद्यालय में महिलाकर्मियों और छात्राओं की संख्या अधिक है तो ऐसे में जल की निर्बाध आपूर्ति होनी चाहिए। तो वहीं डॉ0 राजपाल रावत वाणिज्य विभाग प्रभारी ने कहा कि कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टिहरी जिले में कोविड दिशा-निर्देशों को लागू किया जा चुका है जिसके तहत स्वच्छता और स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यन्त आवश्यक है जोकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संभव नहीं हो पा रहा है।