पोखरी में सफाई के साथ ही चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
-पोखरी से राजेश्वरी राणा–
मंगलवार को उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे के नेतृत्व में प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिये नगर क्षेत्र सहित पूरे पोखरी बाजार में चलाया चेकिंग अभियान तथा सड़क किनारे और नालियों के ऊपर हुये अतिक्रमण को हटाया ।
पर्यावरण को स्वचछ और साफ रखने के लिये आज प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिये पूरे बाजार में चेकिंग अभियान चलाया तथा दुकानो में तलाशी ली इस दौरान एक दुकान में पालीथीन की थैलियां मिलने पर दुकानदार का चालान काटा गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि पालीथीन का बिल्कुल भी प्रयोग न करें बरना सख्त कार्यवाही की जायेगी । साथ ही वे अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट अवश्य चिपकाये ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने पूरे नगर क्षेत्र सहित बाजार की साफ सफाई की ब्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि पूरे नगर क्षेत्र सहित बाजार की साफ सफाई की ब्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाय इस बारे में कोई भी कोताही वर्दाश नहीं की जायेगी ।
इस अभियान के तहत प्रशासन और नगर पंचायत की इस संयुक्त टीम ने सड़क किनारे तथा नालियों के ऊपर हुये अतिक्रमण को भी हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करें बरना सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, एस आई शिवदत्त जमलोकी, एस आई, देवेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह आशीष कुमार, आशीष चमोला सहित तमाम तहसील और नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे ।