चमोली जिले मे उत्पाती बंदरों को पकड़ने का अभियान जारी, सेकड़ों उत्पाती भेजे गये हरिद्वार
–थराली से हरेंद्र बिष्ट,-
उत्पाती बंदरों से निजात दिलाने के लिए पिंडर घाटी में भी पकड़ने का अभियान शुरू हो गया हैं। इसके तहत अबतक पिंडर घाटी के विभिन्न हिस्सों से 6 दर्जन से अधिक बंदरों को टीम ने पकड़ लिया है।
इस जिले के अंतर्गत बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर में लगातार बढ़ रहे उत्पाती बंदरों के आतंक से आम जनता को निजात दिलाने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे की पहल पर पिछले एक सप्ताह से बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसके तहत अब तक 250 से अधिक बंदरों को पकड़ कर चिड़ियापुर हरिद्वार भेजा जा रहा हैं। इसके तहत गुरुवार देर सांय से थराली में भी बंदर पकड़ने वाली टीम ने उत्पाती बंदरों को पकड़ना शुरू कर दिए हैं।मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि कल और आज अब तक टीम ने कुलसारी, थराली,ग्वालदम, तलवाड़ी आदि क्षेत्रों में 6 दर्जन से अधिक बंदरों को पकड़ लिया हैं।जिन्हें चिड़ियापुर हरिद्वार भेजा जाएगा जहां पर उनका बंधियाकरण कर बंदरबाड़ो में भेजा जाएगा। बताया कि आने वाले दिनों में भी अभिनय जारी रहेगा।