क्षेत्रीय समाचार

पौड़ी में व्यय पर्यवेक्षक ने ली गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की चुनावी व्यय सम्बन्धित बैठक

चेक पोस्टों पर वाहनों की नियमित करें चैकिंग के दिये निर्देश

पौड़ी, 21 मार्च (शिवाली)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक उमाशंकर प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में गढ़वाल संसदीय निर्वाचन की व्यय संबंधित बैठक ली।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल, निर्वाचन व्यय से जुड़े लेखा नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी रूद्रप्रयाग, चमोली व टिहरी मौजूद रहे। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए व्यय से संबंधित सभी अधिकारी निष्पक्षता व सजगता से कार्य करें।

उन्होंने राज्य व जनपद की सीमा से लगे सभी चेक पोस्टों पर निरंतर रूप से वाहनों की चैकिंग, अवैध शराब, नगदी व अन्य वस्तुओं की जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने चेक पोस्टों पर लगी निगरानी दल टीम को 24 घंटे सजगता से कार्य करने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कहा कि राजनैतिक दलों के साथ बैठक, चेक पोस्ट पर निगरानी टीम, व्यय नोडल अधिकारी, बैंक अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पूर्व में बैठक कर व्यय संबंधि संपूर्ण जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि चेक पोस्टो पर सीसीटीवी कैमरों व निगरानी टीम द्वारा नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!