क्षेत्रीय समाचार

पिंडर नदी पर बने क्षतिग्रस्त मोटर पुल की मरम्मत के लिए इस्टीमेट शासन को भेजा

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट,

थराली, 31 मई। पिंडर नदी पर बने मोटर पुल पर बड़े वाहनों के संचालन के लिए क्षतिग्रस्त डेक को बदलने के लिए लोनिवि थराली ने 5.91 लाख रूपयों का आगणन तैयार कर भेज दिया है। धनराशि स्वीकृत होने के बाद पुल की मरम्मत कार्य शुरू हो पाएगा।


पिछले दिनों 24 मई को स्टेट हाइवे थराली-देवाल-मंदोली-वांण के किमी एक पर पिंडर नदी के ऊपर निर्मित मोटर पुल का डेक पुल के मध्य में क्षतिग्रस्त हो गया था।जिस पर 25 मई से पुल पर यातायात संचालन पुरी तरह से बंद कर दिया गया।तीन दिनों के लोनिवि ने चादरों की व्यवस्था कर पुल को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया था। किंतु अभी भी पुल बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ हैं। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा ने बताया कि गत दिवस इस पुल के क्षतिग्रस्त डेक जिसकी लंबाई 12 मीटर, चौड़ाई 4.90 मीटर एवं ऊंचाई 20 सेंटीमीटर को तोड कर उसके स्थान पर नया लेंटर डालने के लिए 5 लाख 91 हजार का आगणन तैयार कर अधीक्षण अभियंता गोपेश्वर को भेज दिया है। शासन से धनराशि मिलने के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।उसी के बाद इस पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो पाएगा।माना जा रहा हैं कि फिलहाल आने वाले एक,दो महिनों तक इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रहेगी। इधर पुल के बड़े वाहनों के लिए बंद रहने के कारण गढ़वाल से थराली ब्लाक के एक बड़े हिस्से एवं सम्पूर्ण देवाल ब्लाक को आने जाने वाले बड़े वाहनों को 40 से 50 किमी की अतरिक्त दूर तैय कर थराली से ग्वालदम,नंदकेशरी होते हुए आना जाना पड़ रहा हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!