नरेन्द्रनगर में वार्षिक पद्धति के तहत संचालित परीक्षाऐं शुरू
नरेन्द्रनगर, 29 मई। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध वार्षिक पद्यति के तहत संचालित बी0कॉम, बी0एससी0, बी0ए, बी0एससी गृह विज्ञान के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाऐं आज से विधिवत शुरू हो गई हैं।
सूच्य है कि दिनांक 23 जून तक चलने वाली इन परीक्षाओं में विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 174 परीक्षार्थी परीक्षाओं के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष और महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 राजेश कुमार उभान ने बताया कि महाविद्यालय की परीक्षा कमेटी ने पूरी तैयारियां और व्यवस्थाऐं कर ली हैं। 3 घंटें की समयावधि वाली परीक्षाओं में सुबह की पाली 9 बजे से 12 बजे तक तो वहीं दोपहर की पाली की परीक्षा 1 बजे से 4 बजे तक संपादित की जायेंगी।
कॉलेज परीक्षा प्रभारी डॉ0 नताशा ने बताया कि आज महाविद्यालय में सुबह की पाली में बी0कॉम द्वितीय वर्ष , और बी0एससी0 द्वितीय वर्ष, बी0एससी0 गृहविज्ञान द्वितीय वर्ष के समस्त पंजीकृत छात्र सम्मिलित हुए वही दोपहर की पाली में बी0कॉम तृतीय वर्ष , और बी0एससी0 तृतीय वर्ष, बी0एससी0 गृहविज्ञान तृतीय वर्ष के छात्रों की उपस्थिति 96 प्रतिशत रही। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षाओं के सफलतापूर्ण संपादन के लिए कॉलेज की परीक्षा समिति प्रतिबद्ध है और महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य इसमें अपना सहयोग दे रहे हैं।