क्षेत्रीय समाचार

कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी की स्मृति में बांसवाड़ा में आयोजित  मेला संपन्न

गोपेश्वर, 26 जुलाई (महिपाल गुसाईं) । चमोली जिले के नंदानगर प्रखंड के अंतर्गत बांसवाड़ा स्थित कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी की स्मृति में इंटर कॉलेज में शहीद स्मृति मेला आज सौल्लास संपन्न हो गया।

उपस्थित जनसमूह ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अनेक अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कारगिल शहीद हिम्मत सिंह स्मृति दिवस के मौके पर शहीद की याद में बांसवाड़ा इंटर कालेज के मैदान में आयोजित मेले का उद्घाटन थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह रावत ने किया। श्री रावत ने अपने संबोधन में कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को देश कभी नहीं भूलता है।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह, नंदानगर के नैब तहसीलदार एवं भाजपा नेता देव सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि दौलत सिंह बिष्ट, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, विद्यालय की प्रबंधक नीरज छिब्बर आदि ने भी शहीद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शहीद के संबंध में जानकारियां दी और भारी जनसमूह की स्मृति मेले में भागीदारी करने पर आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

बांसवाड़ा इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने देशप्रेम के गीतों के साथ ही तमाम आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा बांसवाड़ा की प्रधान विमला देवी, महिला मंगल दल बांसवाड़ा की अध्यक्ष ऊमा देवी, कारगिल शहीद के बड़े भाई बिक्रम सिंह नेगी व भूतपूर्व सैनिक जसपाल सिंह नेगी मोख तल्ला के प्रधान सुमेर सिंह नेगी व कुंडी आदि गांवों की महिलाओं ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस मौके पर उद्यान विभाग तथा कृषि विभाग प्रभारी मांगेराम चौधरी, अंकुर चौधरी, प्रकाश गुसाई, देवेश्वरी देवी, शिक्षा विभाग, न्यायिक प्राधिकरण, तहसील नंदानगर, स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन, समाज कल्याण आदि विभागों के स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे।

इस मौके पर थराली विधायक ने विद्यालय के विकास के लिए दो लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि दौलत सिंह बिष्ट ने विद्यालय को चार कंप्यूटर देने की घोषणा की। मंच संचालन प्रकाश गौड़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!