Front Page

महिला जूनियर इंजीनियर ने पंखे से लटक के की ख़ुदकुशी

—पोखरी से राजेश्वरी राणा —

पूर्व में लोक निर्माण विभाग पोखरी में अवर अभियंता के पद पर रही 32 वर्षीय प्रियका राणा पुत्री शिशुपाल सिंह राणा ने पोखरी हापला मोटर मार्ग पर विनायक धार में अपने मकान पर पंखे पर फंदे से लटककर आत्म हत्या कर दी है ।घटना की सूचना मिलते ही नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे , राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं ,एस आई शिवदत्त जमलोकी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये।

नायव तहसीलदार हरीशचंद्र चन्द्र पांडे ने बताया कि मृतका प्रियका राणा के पति कुलदीप और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के आने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये कर्णप्रयाग भेज दिया गया है ।

नायव तहसीलदार हरीशचंद्र  चन्द्र पांडे ने बताया कि अभी शव को कमरे में ही रखा गया है , मृतका का भाई मनीष राणा पहुंच गया है ,उसके पति ससुराल पक्ष के लोगों का इंतजार किया जा रहा है ,तभी आगे की कार्यवाही की जायेगी ,वहीं एस आई शिवदत्त जमलोकी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पायेगा।  प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का ही लग रहा है ।घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!