भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए ऑनलाइन परीक्षा और नयी भर्ती प्रक्रिया

Spread the love

The online examination for the recruitment of Agniveer in the Indian Army for the year 2023-24 is going to be held from 17 April 2023. Army Recruiting Office, Lansdowne has issued a notice that the admit cards for the first two days of the examination have been issued online, to which the aspirants who have applied for any trade through the army website www.joinindianarmy.nic.in and have applied for the posts like (Agniveer Nursing Assistant, Nursing Assistant Veterinary, Nursing Assistant Pharma) can check it on their email.

—-uttarakhandhimalaya.in —-

देहरादून,  7  अप्रैल।  भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती साल 2023-24 के लिए 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने वाली है। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन ने ये सूचना जारी करी है कि परीक्षा के पहले दो दिनो के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन हो चुके है जिसको कि सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार, जिन्होने सेना की वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के द्वारा किसी भी ट्रेड के लिए आवेदन किया है जैसे की (अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटनेरारी, नर्सिंग असिस्टेंट फ़ार्मा) वे सभी उसे अपनी ईमेल पर चेक कर सकते है।

सभी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को एड्मिट कार्ड अलग अलग चरण में ऑनलाइन परीक्षा की अनुसूची के हिसाब से जारी किया जाएगा। अभी एड्मिट कार्ड जारी होने की सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भी उपलब्ध कराई गई है।

पूरे उत्तराखंड में 14 परीक्षा केंद्र हैं जहां ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय, लैंसडाउन को मूलतः 07 परीक्षा केंद्र में परीक्षा के आयोजन के लिए चिन्हित किया गया है जिसमे 05 परीक्षा केंद्र देहरादून में, 01 परीक्षा केंद्र रुड़की में तथा 01 परीक्षा केंद्र पौड़ी गढ़वाल में हैं। सभी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अपना एड्मिट कार्ड अपने ईमेल से निकाल सकते है और अपने परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय जांच कर सकते हैं। भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के अधिकारियों ने ये हिदायत करी है कि सभी उम्मीदवार अपने उपयुक्त दस्तावेजो के साथ परीक्षा केंद्र पर एड्मिट कार्ड में दिये गए समय से पूर्व पहुँच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!