कांग्रेस अध्यक्ष खड़के को धमकी देने वाले कर्नाटक विधानसभा के प्रत्याशी के खिलाफ देहरादून में एफआइआर दर्ज
–uttarakhandhimalaya.in —
देहरादून 7 मई। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कर्नाटक प्रदेश में चिन्तापुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी, मनीकान्त राठौर, द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं उनकी धर्मपत्नी तथा सम्पूर्ण परिवार को जान से मारने की धमकी दिये जाने की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए थाना कोतवाली देहरादून में प्राथमिक दर्ज करवाते हुए मुकदमा चलाये जाने की मांग की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कर्नाटक प्रदेश में चिन्तापुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी, मनीकान्त राठौर, श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी एवं उनकी धर्मपत्नी तथा सम्पूर्ण परिवार को जान से मारने की धमकी की निन्दा करते हुए थाना कोतवाली देहरादून में प्राथमिक दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मण सिंह नेगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के प्रतिनिधि के रूप में थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्री मल्लिकार्जुन खडगे कांग्रेस पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ दलित नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, मनीकान्त राठौर के इस दुव्र्यवहार से कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता आहत है। उन्होंने थाना कोतवाली देहरादून में मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मनीकान्त राठौर के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाय।
मथुरादत्त जोशी ने यह भी कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार सुनिश्चित नजर आ रही है तथा उसके विधानसभा प्रत्याशी गुंडों जैसा व्यवहार करने लगे हैं परन्तु इसका जवाब जनता उन्हें विधानसभा चुनाव में जरूर देगी।