प्रथम भैरवदत्त धूलिया पत्रकारिता पुरस्कार समारोह आज सांय
–-uttarakhandhimalaya.in–
देहरादून, 18 मई। प्रख्यात पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी भैरव दत्त धूलिया की जन्मतिथि पर आज 18 मई को प्रथम भैरवदत्त धूलिया पत्रकारिता पुरस्कार समारोह का आयोजन सायं 5.30 बजे से देहरादून के सर्वे चौक स्थित IRDT हाल में शुरू होने जा रहा है।
कर्मभूमि फाउडेशन द्वारा शुरू किया गया यह पुरूस्कार सबसे पहले जयसिंह रावत को मिलने जा रहा है। जयसिंह रावत को उनकी पत्रकारिता के माध्यम से 45 सालों की समाज सेवा और व्यावसायिक उत्कृष्ठता के लिये दिया जा रहा है। जयसिंह रावत की अब तक 8 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें से दो भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट आफ इंडिया ने तथा शेष विन्सर पब्लिशिंग कं0 ने प्रकाशित की हैं। उनके तीन शोध ग्रन्थ केवल पत्रकारिता पर ही हैं। जयसिंह रावत इन 45 वर्षों में संवाददाता से लेकर सम्पादक पद पर कार्य कर चुके हैं और स्वतंत्र लेखन के जरिये देशभर के अखबारों/पत्रिकाओं में समसामयिक और खास कर उत्तराखण्ड के मुद्दे उठाते रहे हैं। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी वह उत्तराखण्ड के ज्वलंत मुद्दे उठाते रहे हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मभूषण चण्डी प्रसाद भट्ट होंगे तथा प्रख्यात इतिहासकार पद्मश्री प्रो0 शेखर पाठक और प्रेस क्लब ऑफ इंडियो के अध्यक्ष उमाकंात लखेड़ा भी समाहरोह को संबोधित करेंगे। समारोह में कर्मभूमि फाउंडेशन के सचिव हिमांसु धूलिया और धूलिया परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।