जयसिंह रावत को प्रथम पं. भैरव दत्त धूलिया पुरस्कार
–uttarakhandhimalaya.in —
देहरादून, 9 मई । कर्मभूमि फाउंडेशन उत्तराखंड की ओर से स्थापित किया गया पहला पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार के लिए वरिष्ठ पत्रकार और लेखक जयसिंह रावत का चयन किया गया है। आगामी 18 मई को देहरादून में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
स्व. भैरव दत्त धूलिया गढ़वाल क्षेत्र के पहले समाचार पत्र कर्मभूमि के संस्थापक एवं संपादक रहे हैं। कोटद्वार से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक समाचार पत्र कर्मभूमि और उसके संपादक स्व. भैरव दत्त धूलिया उत्तराखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर रहे हैं। कर्मभूमि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाना जाता रहा है।
प्रथम भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार-2023 के लिए 8 मई को हुई ज्यूरी के सदस्यों की बैठक में जयसिंह रावत के नाम पर अंतिम मुहर लगी। मंगलवार को उनके नाम की विधिवत्् घोषणा कर दी गई। श्री रावत पिछले 40 वर्षों से उत्तराखंड में जन पक्षीय पत्रकारिता करते रहे हैं। विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य करने के बाद वे अब स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सक्रिय हैं। पत्रकारिता करने के साथ ही श्री रावत की अब तक आधा दर्जन से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।