खेल/मनोरंजन

गढ़वाली फिल्म के निर्माता पर गायक ने लगाया गीत चोरी का आरोप

चम्मा, 23 दिसंबर (डीपी उनियाल)। टिहरी गढ़वाल के लोक गायक दिनेश उनियाल ने गढवाली फिल्म ‘ पितृकुडा’ के एक गीत को अपना बता कर फिल्म निर्माता पर गीत चोरी का आरोप लगाया है।

विकास खंड चम्बा के धार अकरिया पट्टी ग्राम नैचोली निवासी लोक गायक दिनेश उनियाल ने बताया कि नब्बे के दशक में उन्होंने सोनो टोन कम्पनी मे सोनी पमपम के संगीत निर्देशन में सहित ग्रुप के द्वारा ‘ चल डांडा कांठा जातरा ‘गीत गाया था जिसकी धुन कम्पोज स्वरचित गीत को उनके अपने के द्वारा बनाया गया था।

अनेक पुरस्कारों से सम्मानित गढवाली रीतिरिवाजों पर गीत गाने वाले दिनेश उनियाल ने बताया कि जब पितृकुडा फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की गई तो उनके प्रशंसकों द्वारा फिल्म देखने पर पता चला कि यह गीत दिनेश उनियाल का स्वरचित गीत है। यह गीत सर्च करने पर उन्होंने देखा जितेंद्र पंवार नाम के व्यक्ति ने अपना गीत बताकर गाया है।

उनियाल ने बताया कि  फिल्म के निर्माता प्रदीप भंडारी से फोन पर जब उन्होने वार्तालाप किया तो बताया गया कि यह राजेन्द्र रावत ने दिया है। कहा कि जितेंद्र पंवार ने 2007 मे रिकॉर्ड किया है, जबकि यह गीत नब्बे के दशक में गायक दिनेश उनियाल ने गाया है जो कि लोक कला, संस्कृति प्रेमियों द्वारा खूब सराहा गया था।

दिनेश उनियाल कहते हैं कि यह सरासर कापीराइट का उल्लघंन है। अब तक वह 30 से भी अधिक गढवाली रीतिरिवाजों एवं संस्कृति पर आधारित एल्बम बना चुके हैं। जिनको लोग आज भी सराहना करते हैं , बंदरों के उत्पात पर आज भी लोग उनके गीत’ बांदर हरामी’ को गुनगुनाते हैं।दिनेश उनियाल ने कहा कि शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी। उक्त गीत एल्बम ” अब खा बुढडी सात ” यानि अब खा बुढिया शहद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!