क्षेत्रीय समाचार

वन कर्मियों ने प्लास्टिक कचरा एकत्र कर वैज्ञानिक तरीके से निपटाने का प्रयास किया

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 18 मई । नगर पंचायत थराली के अंतर्गत राड़ीबगड़ एवं आसपास के क्षेत्रों में मध्य पिंडर रेंज थराली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण के प्रति सजग नागरिकों के साथ मिलकर प्लास्टिक का एकत्रीकरण कर उसका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने का प्रयास किया।


बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत मध्म पिंडर रेंज थराली के वनाधिकारियों ने लाईट स्टाईल फाॅर एनवायरमेंट क्रार्यक्रम के तहत राड़ीबगड़ एवं इसके आसपास के क्षेत्रों प्लास्टिक निर्मित कूड़े को एकत्रित कर उसका उचित निपटने का प्रयास किया जाएगा।इस दौरान नागरिकों को प्लास्टिक निर्मित सामानों का कमसे कम उपयोग करने इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी देते हुए उपयोग किए गए प्लास्टिक को खुले में ना फैंकने की अपील की गई।इस मौके पर वन दरोगा खीमानंद खंडूड़ी, रमेश भंडारी,कंचन सिंह बिष्ट, हिमांशु कुमार,वन आरक्षी लक्ष्मी प्रसाद, नारायण सिंह,शशी जोशी आदि के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!