पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र मिले मुख्यमंत्री धामी से
देहरादून, 26 दिसंबर।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच अनबन की चर्चा अक्सर रहती है जबकि शुरुआत में दोनों ही एक ही राजनीतिक कैंप (कोश्यारी) के माने जाते रहे हैं ।
हाल ही में त्रिवेंद्र रावत ने सांसद में उत्तराखंड में खनन माफिया की बेरोक टोक गतिविधियों का मसला उठा कर धामी सरकार को असहज कर दिया था। पहले भी त्रिवेन्द्र् के बयान धामी सरकार की किरकिरी करते रहे हैं।
जानकारों के अनुसार इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मुख्यमंत्री धामी की करीबियां बढ़ गयी हैं। त्रिवेंद्र से पहले निशंक ही हरिद्वार के सांसद थे। लेकिन इस बार निशंक की जगह त्रिवेंद्र को हरिद्वार से भाजपा का टिकट मिला।