क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में खुला मुफ्त ऑनलाइन एजुकेशन कैफे और असहायों के लिए रैन बसेरा

पोखरी ‌से राजेश्वरी राणा

छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क आनलाईन शिक्षा देने तथा ग़रीब और असहाय लोगों के लिए विनायक धार डामर में नगर पंचायत के सौजन्य से एजुकेशन कैफे और रैन बसेरे का संचालन शुरू हो गया है।

उप जिलाधिकारी ओर नगर पंचायत के प्रशासक कमलेश मेहता तथा अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर की अगुवाई में नगर पंचायत पोखरी द्बारा एक अनुकरणीय पहल की गयी है । जिसकी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों द्बारा खूब सराहना की जा रही है। इस पहल के तहत जहां कक्षा 6 से कक्षा 10 के बच्चों को आनलाईन निशुल्क शिक्षा देने के लिए डामर विनायक धार में एजुकेशन कैफे का संचालन किया जा रहा है, वहीं गरीब और असहाय लोगों के लिए  निशुल्क रहने और खाने के लिए रैन बसेरे की शुरुआत भी की गई है ।

 

उपजिलाधिकारी और नगर पंचायत के प्रशासक कमलेश मेहता ने बताया कि डामर विनायक धार में दस लाख रुपये की लागत से एजुकेशन कैफे बनाया गया है ।जहां पर 10 कंप्यूटर और 100 से अधिक कुर्सियां लगाई गई है । इस एजुकेशन कैफे में पूरे विकास खण्ड के विद्यालयो और कालेजों के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं को निःशुल्क आनलाईन शिक्षा दी जायेगी। जिसके तहत जाने माने विशेषज्ञों  और अध्यापकों के लेक्चर रिकार्डिग के माध्यम से बच्चों को आनलाईन सुनाये जायेंगे । जिन विद्यालयो और कालेजों में जिन विषयों के अध्यापक नहीं है, उन विषयों की शिक्षा भी रिकॉर्डेड लेक्चरों के माध्यम से आनलाईन दी जायेगी ।

वर्तमान में इस कैफे का संचालन बम्बई की संस्था आस विद्यालय द्बारा किया जा रहा है ।यहां पर संस्था का एक केयर टेकर रखा गया है ।

एजुकेशन कैफे में 200 छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है । वर्तमान मे इस कैफे में अभी तक 70 छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं । जिन्हें स्कूल कालेज टाईम से पहले और बाद में सुबह शाम अलग अलग शिफ्टों में यहां आनलाईन शिक्षा दी जाती है ।

वहीं गरीब ,असहाय कमजोर लोगों को निःशुल्क रहने और खाने के लिए भी यही डामर में रैन बसेरा भी बनाया गया है। इस रैन बसेरे में 14 विस्तरो की ब्यवस्था की गयी है ।जिसमे 7 विस्तर पुरुषों और 7 विस्तर महिलाओं के लिए है ।

उपजिलाधिकारी और नगर पंचायत के प्रशासक कमलेश मेहता तथा अधिशासी अधिकारी रोशन के सौजन्य से अमल में लायी गयी नगर पंचायत पोखरी की इस पहल का प्रमुख प्रीती भण्डारी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,ब्यापार मंडल के ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,कुंवर सिंह चौधरी,महिधर पंत, सन्तोष चौधरी, पूर्व पार्षद बिष्णु प्रसाद चमोला,पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत,डा0 मातवर रावत सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!