पोखरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड तथा बलूनी हास्पीटल देहरादून के सौजन्य से बस स्टेड गोल मार्केट पोखरी में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर जाने माने विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर का उद्घाटन भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत और नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
सोमवार को पोखरी ब्लॉक के ग्रामीण अंचल तक के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बस स्टेड ,गोल मार्केट पोखरी में भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड और बलूनी हास्पीटल देहरादून के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीज स्वास्थ्य परीक्षणहेतु पहुंचे ।
इस अवसर पर शशांक रावत ने कहा कि पोखरी में शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है ।नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड तथा बलूनी हास्पीटल की यह सराहनीय पहल है । जिससे सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर यहां के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की है ।
भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जन सेवा कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। क्षेत्र की गरीब जनता अपनी आर्थिक तंगी की वजह से बीमारियों का ईलाज करवाने के लिए बड़े बड़े शहरों श्रीनगर , देहरादून नहीं जा पाती हैं । इसलिये उन्हें घर बैठे वेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विशेषज्ञ डाक्टरों से भरपूर इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा अब तक वे पोखरी में निशुल्क तीन स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन करवा चुके हैं ।
स्वास्थ्य शिविर में 200से अधिक रोगियों की पेट, कान, शुगर, वीपी , कान, सहित विभिन्न बिमारियों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गयी।इस अवसर पर डॉ योगेश भट्ट, डा 0 उदय बलूनी, डा0 सर्वेश नौटियाल , नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, भाजपा युवा मोर्च के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, भाजपा नगर अध्यक्ष । व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष , ललित मिश्रा तथा रमेश चौधरी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।