पोखरी में रविवार 14 मई को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
विकास खण्ड पोखरी की गरीब, असहाय, कमजोर जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखण्ड एवम बलूनी हॉस्पिटल देहरादून के सौजन्य से कल रविवार 14 मई को बस स्टेड गोल मार्केट पोखरी में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर उद्घाटन भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत करेंगे । शिविर में पेट से संबंधित बीमारियों के स्पेशलिस्ट सर्जन एवम जनरल फिजिशियन डॉक्टर्स की टीमें लोगों का मेडिकल चेकअप कर उन्हें डाक्टरी सलाह देंगे साथ शिविर में सभी आवश्यक टेस्ट और दवाइयां निशुल्क वितरित की जायेगी ।