राजनीति

गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने ग्वालदम में क्षेत्रीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं के निराकरण का वायदा किया

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी गढ़वाल के सासंद तीरथ सिंह रावत एवं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पर्यटन नगरी ग्वालदम में क्षेत्रीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को जानने एवं निराकरण का प्रयास करने का आश्वासन दिया

पिंडर घाटी के तीन दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन सांसद ग्वालदम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालदम में 4 सौ नाली से अधिक की भूमि को देखते हुए यहां पर कृषि विश्वविद्यालय खोलें जाने,आदर्श राइका एवं शिशु मंदिर ग्वालदम में कक्षा-कक्षो का भवनों निर्माण किए जाने, केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के लिए प्रस्तावित भूमि तक मोटर सड़क का निर्माण किए जाने,ग्लालदम-खंपाधार-चिडिगा मोटर सड़क का जीर्णोद्धार किए जाने,ग्वालदम ताल एवं वन विश्राम भवन का सौंदर्यीकरण करवाएं जाने की मांग की गई।

इसके साथ राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में बीएड की कक्षाओं के संचालन को शुरू किए जाने, राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले चिन्हीकरण से छूट गए आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। मांगों के संबंध में सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर थराली की प्रमुख कविता नेगी, थराली, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत नेगी,देवाल के मंडल महामंत्री उमेश मिश्रा, जिपंस देवी जोशी, युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष देवा नेगी, उपाध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र भारती,सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, घाट के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कर्नल एचएस रावत, पूर्व जिपंस सदस्य भावना रावत,ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीरा बोरा, पूर्व प्रधान मीनू टम्टा, विनोद भाकुनी, कुंदन परिहार,प्रद्मुम्न शाह, हीरा बड़ियारी, यशपाल रावत,तलवाड़ी के पूर्व क्षेपंस सुभाष पिमोली, आदि ने सांसद एवं विधायक का स्वागत किया।
——
वन विभाग के सौजन्य से सांसद तीरथ सिंह रावत एवं विधायक भूपाल राम टम्टा ने वन विभाग के डाक बंगले परिसर में अपने-अपने नामों से पौधारोपण किया,इस अवसर पर मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर हरीश थपलियाल, डिप्टी रेंजर माखन लाल, रघुवीर लाल टम्टा, कैलाश भट्ट आदि ने पौधारोपण में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!