Front Pageखेल/मनोरंजन

पहाड़ की बेटी 35 किमी दौड़ कर बुधवार को सवाड़ शहीद मेले में श्रद्धांजलि अर्पित करेगी

थराली से हरेंद्र बिष्ट —

पिछले दो वर्षों से लौग रेस की तैयारियों में जुटी युवती कल 35 किमी की दौड़ लगा कर सैनिक गांव सवाड़ में आयोजित 15 वें अमर शहीद सैनिक मेले में शामिल हो कर शहीदों को अपनी श्रद्वाजली अर्पित करेगी।

विकासखंड देवाल की सुदूरवर्ती गांव चौड़ की उभरती धाविका सरोजनी कोटेड़ी राष्ट्रीय झंड़ा दिवस के अवसर पर सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में आयोजित हों रहें 15 वें अमर शहीद मेले के दौरान चौड़ से करीब 35 किमी की दौड़ लगा कर सवाड़ गांव पहुचेगी जहां पर वह शहीदों को नमन करते हुए श्रद्वाजली अर्पित करेंगी।सरोजनी ने बताया कि वह कल सुबह 6.30 बजें चौड़ से सवाड़ के लिए दौड़ेगी और मेले के उद्घाटन से पहले वह सवाड़ गांव तक पहुंचने का प्रयास करेगी। उसने बताया कि वह वर्तमान में अल्ट्रा रेस में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं। उसने बताया कि इससे पहले उसने 15 अगस्त 21 में आयोजित 5 किमी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया जिस पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद नारायणबगड़ के खैनोली गांव की 16 किमी दौड में भाग लेते हुए भी पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद 14 फरवरी 2022 को पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में चौड़ से नारायणबगड़ तक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए स्वंयम को मजबूत बनाने के लिए 50 किमी लंबी दौड़ लगाई, इसके बाद इसी साल 3 अप्रैल को उसने रूद्रप्रयाग के कोटेश्वर से चिरपटिया तक 52 किमी रेस में हिस्सा लिया जिसमें उसने पहला स्थान प्राप्त किया। बताया इसके अलावा इस साल उसने अबतक 5-5 किमी की दौड़ों में भाग लिया। जिनमें से अधिकांश दौड़ो में उसने पहला स्थान प्राप्त किया हैं। बताया कि उसका लक्ष्य आसन्न अल्ट्र रेस में प्रतिभाग कर उसमें बेहतरीन प्रदर्शन का रखा गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!