छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं वन कर्मियों ने जंगलों को आग से बचाने की शपथ ली
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 22 मई।राजकीय बालिका इंटर कालेज थराली की छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं वन कर्मियों ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करने, जंगलों को दवानल से बचाने एवं पर्यावरण के लिए बेहद घातक प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की शपथ ली।
बद्रीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत मध्य पिंडर रेंज थराली के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर लाइफ स्टाइल फाॅर एनवायरमेंट के तहत जीजीआईसी थराली में प्रधानाचार्य रेखा बडवाल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने जैव विविधता के संरक्षण के संबंध में कहा कि इसे संरक्षित करने के लिए पर्यावरण को संरक्षित रखाना बेहद जरूरी हैं।जब पर्यावरण संरक्षित रहेगा तभी जैव विविधता भी कायम रहेगी।इस अवसर पर कालेज की अध्यापिका यशोदा, हेमा देवरानी,प्रिया कनौजिया, भावना बलोटिया, सरिता रावत,दीक्षा जोशी,उमा लोहनी,वन विभाग के वन दरोगा खीमानंद खंडूड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए।