Front Page लोक सभाचुनाव 2o24 : उत्तराखंड में मतदान की झलकियां April 19, 2024 Uttarakhand Himalaya Bureau ताड़ीखेत, बेतलघाट : पारंपरिक परिधान में महिला वोटर्स जिला नैनीताल https://uttarakhandhimalaya.in/wp-content/uploads/2024/04/VID-20240419-WA00021.mp4 उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तुल्याड़ा बूथ पर डोली में बैठ कर वोट देने जा रहे दिव्यांग मतदाता विमल सिंह। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की सुविधा के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने अपने निकटस्थ मतदान केंद्र पर किया मतदान गंगोत्री धाम मे मतदान केन्द्र् पर जुटे मतदाता https://uttarakhandhimalaya.in/wp-content/uploads/2024/04/VID-20240419-WA0007.mp4 मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सुबह सुबह किया मताधिकार का प्रयोग।