कोटद्वार व्यापार मंडल के चुनाव में मुकाबला भंजू भाटिया और गर्ग के बीच
कोटद्वार, 1 मई (शिवाली)। नगर में उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुकाबला प्रवीण भाटिया उर्फ भंजू भाटिया और सुबोध गर्ग के बीच है। हालांकि व्यापार मंडल के चुनाव की तिथि की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस माह 19 अथवा 25 या 26 मई को चुनाव होने की पूरी सम्भावना है।
चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया उर्फ भंजू भाटिया की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। व्यापार मंडल से जुड़े जानकारों का कहना है कि व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्व0 मनोहर लाल भाटिया की मृत्यु के बाद व्यापारियों के हित में प्रवीण भाटिया उर्फ भंजू सबसे मजबूत दावेदार हैं। सभी समुदाय के व्यापारियों में भंजू भाटिया की अच्छी पकड़ बताईं जाती है। हालांकि सुबोध गर्ग को भी कम करके नहीं आंका जा सकता।