राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह बद्रीनाथ पहुंचे
-बद्रीनाथ से गुसाईं –
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) चमोली जिले के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आज मंगलवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ठीक 10.बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचे।
बद्रीनाथ हैलीपेड पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने महामहिम को सलामी दी।
राज्यपाल ने बद्रीनाथ मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी अगुवाई बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक स्वेता चौबे ने की।