राज्यपाल पहुंचे भराडीसैंण महिला समूहों द्वारा निर्मित पहाड़ी भोजन व व्यंजनो का लिया स्वाद
–गैरसैण से एम एस गुसाईं —
सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) रविवार को भराड़ीसैंण पहुंचे।
भराड़ीसैंण हेलीपैड पर पुलिस के जवानों द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी के साथ विधानसभा परिसर में महिला समूहों द्वारा निर्मित पहाड़ी उत्पादों से बने भोजन का भी आनंद लिया भोजन से पूर्व राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर उनकी सराहना भी की