तुंगोली गाँव के राजराजेश्वरी मंदिर मे हरियाली और जागरण का आयोजन
गजा (टिहरी), 24 दिसंबर (डीपी उनियाल)। विकास खंड चम्बा के मखलोगी पट्टी तुंगोली गाँव में राजराजेश्वरी मंदिर मे सामूहिक रूप से आगामी इकतीस दिसम्बर से सात जनवरी तक आठ दिवसीय अष्टमी पर्व पर हरियाली पूजन, जागरण, एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
तुंगोली गाँव निवासी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि गाँव निवासियों ने निर्णय लिया है कि सामूहिक रूप से गाँव के प्राचीन राजराजेश्वरी मंदिर मे आठ दिवसीय हरियाली पूजा अर्चना का आयोजन किया जाय। जिसमे कुल पुरोहित आचार्य रामलाल उनियाल के द्वारा यज्ञ में पूजा पाठ कराया जाना है।
पूजा एवं भंडारे में गाँव से अन्यत्र रहने वाले सभी लोगों को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है साथ ही अंतिम दिवश को निकटतम गांवो के लोगों को भी आमत्रण भेजा गया है। इस आयोजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू की गई हैं।