देशभर में कांग्रेस का ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ शुरू : उत्तराखंड में हरी की पैड़ी हरिद्वार से हुयी शुरुआत

Spread the love

देहरादून 27 जनवरी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की अगुवाई में कन्या कुमारी से कश्मीर तक आयोजित ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की अपार सफलता के उपरान्त कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड सहित देशभर में 26 जनवरी  से ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ की शुरूआत की गई। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में “हाथ से जोड़ो हाथ अभियान” की शुरुआत माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ हरी की पैड़ी हरिद्वार से हुयी।

गंगा आरती में पूर्व मंत्री श्री नवप्रभात , शूरवीर सिंह सजवान , जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी , धीरेंद्र प्रताप  राजीव चौधरी , मानवेंद्र सिंह, पुष्पा जोशी , सेवादल से सुंदरी , चौधरी बलजीत सिंह, चौधरी करतार सिंह , डॉ प्रदीप शर्मा सुंदर सिंह मनवाल, अरविंद कुमार शर्मा , दर्शन लाल  सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।


उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय से अभियान का शुभारम्भ करते हुए गांधी पार्क, घण्टाघर होते हुए दर्शनलाल चैक एवं पुनः कांग्रेस भवन तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की यात्रा निकाली गई तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंण्डित जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इन्दिरा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, हेमवती नन्दन बहुगुणा एवं इन्द्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।


मथुरादत्त जोशी ने यह भी बताया कि आज दिनांक 27 जनवरी को प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में गंगा पूजन के साथ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लोकसभा प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत एवं लोकसभा संयोजक पूर्व मंत्री श्री नवप्रभात भी उपस्थित थे। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के हरिद्वार शहर विधानसभा क्षेत्र एवं लक्सर विधानसभा क्षेत्र में प्रारम्भ किये गये ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ में सैकडों की संख्या में कांग्रेसजनों एवं आम जनता ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!