पिंडर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से खिले कास्तकारों के चेहरे
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 9 दिसंबर। पिंडर घाटी के दो हजार से अधिक की ऊंचाई पर बसे क्षेत्रों में सोमवार तड़के से हो रही बर्फबारी एवं घाटी क्षेत्रों में हों रही बारिश के कारण ठंड अचानक से काफी बढ़ गई हैं।पूरे ढाई माह बाद हुई बारिश के चलते काश्तकारों के चेहरों पर रौनक लौट आई हैं।
रविवार को दोपहर बाद पिंडर घाटी के ढाई हजार से अधिक की ऊंचाई पर बसें वेदनी बुग्याल आली बुग्याल नवाली बुग्याल,राज बुग्याल,बगजी बुग्याल, डुंगियां बुग्याल, रूपकुंड, भैकलताल, ब्रहमताल में बर्फबारी होने लगी थी जिसमें क्षेत्र में ठंडी हवाएं चलने लगी थी, सोमवार को तड़के से ही दो हजार की ऊंचाई पर बसें पर बसे देवाल विकास खंड के पर्यटन नगरी लोहाजंग, वांण, कुलिंग, दिदीना,ब्घेस,हिमनी,बलाण,पिनाऊ, मानमती रामपुर,तोरती सौरीगाड,झलिया आदि गांवों की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हो रही हैं।
जबकि घाटी क्षेत्र में बारिश होने से क्षेत्र में ठंड काफी बढ़ गई हैं। लंबे समय बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे अच्छी फसलों के उत्पादन की आस में खिल उठे हैं।