आइ ए एस एसोसिएशन ने की बेरोजगार नेता बॉबी पंवार की गिरफ्तारी की मांग

देहरादून, 8 नवंबर। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से गुरुवार को सचिवालय में उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आनंद बर्द्धन सहित सभी सदस्यों ने मुलाकात कर 6 नवंबर 2024 को शासन में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम एयर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के बीच हुए विवाद की घटना से अवगत कराया।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने इस संबंध में सचिव गृह को उक्त घटना के विषय में आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था का तत्काल परीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को भी उक्त घटना के विषय में पुलिस विभाग को तहरीर देने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु सचिवालय की सुरक्षा एवं पास जारी करने के निर्देश दिये।
https://www.facebook.com/bobbypanwar4uk/videos/377521322023039/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6vhttps://www.facebook.com/share/v/1WJhwZh5dg/
दूसरी ओर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने भी सचिव और उनके स्टाफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि IAS होने का मतलब कानून से ऊपर होना नहीं है। कानून का व्यवहार IAS के लिए अलग और आम आदमी के लिए अलग नहीं हो सकता।