इकनीत सिंह ने जीता जस्टिस केसी धूलिया निबंध प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल
देहरादून, 7 दिसम्बर। कर्मभूमि फाउंडेशन ने गत 13 नवम्बर को ंआयोजित द्वितीय न्यायमूर्ति केशव चंद्र धूलिया निबंध प्रतियोगिता के नतीजे जारी कर दिये हैं जिनमें सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के इकनीत सिंह को स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया है।
कर्मभूमि फांडेशन के सचिव के सचिव हिमांशु धूलिया के अनुसार न्यायमूर्ति केशव चंद्र धूलिया द्वितीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवंबर को देहरादून और अल्मोड़ा में एक साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था, ‘‘हमारे संविधान में निहित विभिन्न मूल्य ’’
फांउडेशन के सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के इकनीत सिंह ने स्वर्ण पदक और 25,000 का नकद पुरस्कार जीता है। रजत पदक और 15,000 रुपये की नकद राशि का द्वितीय पुरस्कार पेट्रोलियम एवं उर्जा (यूपीईएस) के अभुदय श्रीवास्तव ने जीता है। इसी क्रम मंें 10,000 हजार की नकद राशि समेत कांस्य पद जीतने वाली ग्राफिक एरा पर्वतीय विरूवविद्यालय की हिमानी रावत रहीं। इसी प्रकार सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा की दिव्या बिष्ट नेे 5 हजार रुपये की नकद राशि समेत विशेष उल्लेख सहित कांस्य पदक जीता है।
हिमांशु धूलिया के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह देहरादून में आयोजित होने वाले दूसरे स्मृति व्याख्यान के दौरान होगा। व्याख्यान की तारीख और स्थान बाद में सूचित किया जाएगा। बाहरी स्थानों से आने वाले विजेताओं को देहरादून में यात्रा खर्च और आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।