राजनीति

बिलकिस बानों बलात्कारियों एवं उसके रिश्तेदारों के हत्यारों को रिहा करने के विरोध में गुजरात के मुख्यमंत्री का पुतला दहन

 

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –
देहरादून 25 अगस्त। गुजरात की भाजपा सरकार द्वारा गुजरात दंगों में बिलकिस बानों के साथ हुऐ सामुहिक बलात्कार के बिलकिस के रिश्तेदारों की सामुहिक हत्या के आरोप में बन्द सजायाफ्ता अपराधियों को बिना शर्त रिहा किये जाने के विरोध में आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध जलूस निकालकर राजपुर रोड़ पर गुजरात के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया तथा भाजपा के खिलाफ हत्यारों एवं बलात्कारियों को संरक्षण देने के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।

आज लगभग 12:30 राजपुर रोड़ से जलूस निकाला ।पुतला दहन के बीच पार्टी ने मोदी सरकार के महिलाओं के सन्दर्भ में दोगली नीति की कड़े शब्दों में आलोचना की है तथा मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता से विरोध करने का आह्वान किया ।वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा की दोगली तथा जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,महिला समिति प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,महामंत्री दमयंती नेगी ,शहर सचिव अनन्त आकाश ,सदस्य सचिवमण्डल लेखराज ,ट्रेड यूनियन नेता एस एस एस रजवार ,महिला समिति की अध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा ,सीटू उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ,कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल ,सचिव मामचंद ,अर्जुन रावत ,दिनेशकुमार ,पदमसिंह ,चन्दपाल ,सुभाष कुमार धर्मेन्द्र तरियाल रामराज आदि बड़़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!