गौचर मेले में विभागीय गोष्ठियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की दी गयी जानकारी
गौचर, 17 नवंबर ( गुसाईं) ।मेले के तीसरे दिन के कार्यक्रमो में विभागीय गोष्ठियों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की की जानकारी दी गई।
मेला मंच में पहली गोष्ठी समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके पश्चात कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी में कृषि अधिकारी ने कहा कि कृषकों के सामने सबसे बड़ी समस्या जंगली जानवरों, बंदरों व सुअरों की है लेकिन सरकार ने इसके निवारण के लिए घेर बाड़ की योजना संचालित की है। इस योजना में 90 प्रतिशत का अनुदान देने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 20 रुपए प्रति नाली देकर 80 प्रतिशत अनुदान लिया जा सकता है। कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उद्यान विभाग के ए डी ओ सौरभ भट्ट ने अपने विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि बंदरों की समस्या से निबटने के लिए कीवी फसल उगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। बर्मी कम्पोस्ट पिट पर सरकार द्वारा 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। मशरूम,मौन पालन,मसाला उद्योग लिए के लिए भी सरकार प्रोत्साहन दे रही है।
इसके पश्चात औद्योगिक विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योगों से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, ईश्वरी मैखुरी,कमल रावत, राजेंद्र सगोई, महेंद्र राणा, बीरेंद्र सिंह नेगी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।