भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कर्णप्रयाग के दुवा गांव में विद्यार्थियों को बाँटी शिक्षण सामग्री
–-गौचर से दिगपाल गुसाईं की रिपोर्ट —
भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की 8 वीं वाहिनी ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु विकास खंड कर्णप्रयाग के दुवा गांव में विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया।
वाहनी के सैनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी, के नेतृत्व में 8 वीं वाहिनी द्वारा नजदीकी गांव दुवा में शिविर का आयोजन कर राजकीय हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्कूली बैग, पुस्तकें जैसी शिक्षण सामग्री वितरण की गई।
सैनानी हफीजुल्हा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गॉंवों के विद्यार्थियों की अर्न्तनिहित क्षमताओं को बाहर लाना और मानवता की भावना अर्थात आदर्श नागरिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास के साथ-साथ उन्हें सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ना है। स्थानीय नागरिकों एवं आई0टी0बी0पी0 में पारस्परिक सौहार्द की भावना का विकास करना भी है। उनका कहना था कि भारत सरकार के तत्वाधान में 8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा बॉर्डर एरिया के गॉवों में विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता रहा है। देश की प्रगति एवं विकास में बॉर्डर विलेज एरिया का महत्वपूर्ण योगदान है। आई0टी0बी0पी0 देश की सुरक्षा में एक सच्चे प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। आज आयोजित किए गए कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से इस विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए किया गया है।आज का विद्यार्थी देश का भविष्य है।उनके सर्वांगीण विकास में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए। यह हम सबकी सामुहिक जवाबदारी भी है। इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक बिष्ट द्वारा वाहनी के सेनानी का पुष्पगुच्छ एवं विद्यालय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष अमित कंडारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम मे कैलाश चन्द, लवकुश यादव, अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।