देवाल महाविद्यालय में आयोजित नशामुक्ति प्रतियोगिता में दीपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 24 मई। राजकीय महाविद्यालय देवाल में नशामुक्ति के तहत आयोजित पोस्ट प्रतियोगिता में दीपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में दीपा बीए द्वितीय वर्ष ने पहला,बीए द्वितीय की ही दीपा ने दूसरा एवं नीमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नारायण पांडे की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि जिस तेजी के साथ युवा वर्ग में नशे की प्रवृति बढ़ रही हैं वह बेहद चिंताजनक है।इसे रोकने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाया जाना बेहद जरूरी हैं।
इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापक एवं एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ दर्शन सिंह, प्रोफेसर डॉ विक्रम नेगी, दीपा रानी, डॉ सरिता खाती,पवन रावत, हरेंद्र राणा,भरत फर्स्वाण आदि ने विचार व्यक्त किए।