इंटर कॉलेज थालबैड का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
विकास खण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज थालबैड में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि कालेजों और विधालयो में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना बहुत अच्छी बात है इससे छात्र छात्राओं को अपने हुनर और प्रतिभा को प्रर्दशित करने के लिये उचित मंच मिलता है ।हमारे ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है , लेकिन उचित मंच नहीं मिलने के कारण ये छात्र छात्राये अपने हुनर और प्रतिभा को प्रर्दशित नहीं कर पाते हैं ।
कालेज प्रशासन की यह सराहनीय पहल है , विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि छात्र छात्राओं ने वेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया है उन्हें पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार की सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेना चाहिए जिससे वे अपना बर्हिमुखी विकास कर अपने बेहतरीन भविष्य का निर्माण कर सकें उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है ।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौर में अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए ।
कालेज के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत ने विधायक राजेन्द्र भंडारी जी का स्वागत अभिनंदन किया तथा कालेज के मुख्य भवन सहित भौतिक संसाधनों की समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र उन्हें सौंपा , विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी अपने स्तर से समस्याओं को दूर करने का आश्वासन कालेज प्रशासन को दिया वहीं कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।
कृष्ण राधा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति ने मुख्य अतिथि सहित अभिभावकों का मनमोह लिया, पांडव नृत्य, कव्वाली वेलकम सांग, महिला मंगल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक ने दर्शकों को भावुक कर दिया , इस अवसर पर , पीटीए अध्यक्ष प्रदीप चौहान , एसएमसी अध्यक्ष अनुसूया सिंह पोगठा के पूर्व प्रधान बलराम सिंह नेगी , राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जीएल सैलानी , राजकीय इंटर कालेज पोगठा के प्रधानाचार्य आचार्य जगदीश शाह , विभा थपलियाल, शांता भंडारी डीएस नेगी उर्मिला नेगी शांतिस्वरूप नेगी, राजकिशोर सिंह नेगी, बबीता भण्डारी , आरती किमोठी ,मीना नेगी, बीपी मनोडी ,विजय रावत, विनीता भंडारी , शंकर डबराल , ताजबर राणा ,जगदीश भट्ट , कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ,संतू नेगी ,फतेराम सती ,प्रवल रावत , महिपाल रावत ,मंगल सिंह नेगी , पुष्कर सिंह नेगी ,करन रावत , सहित तमाम अध्यापक , अभिभावक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता टीपी सती और देवेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया।