पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र-छात्राओं को अख़बार प्रिंटिंग की बारीकियां समझायी गयीं
नरेन्द्रनगर, 11 मई। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने सेलाक्वी, देहरादून स्थित अमर उजाला प्रेस का भ्रमण किया। इस एजुकेशनल विजिट में छात्र-छात्राओं को प्रेस की बारिकियों से अवगत कराने के साथ ही अमर उजाला समाचार पत्र के इतिहास एवं प्रिंटिंग की सावधानियों की जानकारी दी गई।
प्रिंटिंग प्रेस के प्रोडक्शन हेड संदीप भारद्वाज ने छात्रों को अमर उजाला की आगरा से हुई शुरुआत और आगे के सफ़र की कहानी, उन्नत तकनीकी से तालमेल, प्लेट मेकिंग और प्रोडक्शन में प्रयुक्त होने वाले सॉफ़्टवेयर्स आदि के बारे में रोचक सूचनाएं दीं। इसके साथ ही रोड सेफ्टी पर एनीमेशन प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और जागरूक किया गया।
सेलाक्वी देहरादून स्थित प्रोडक्शन यूनिट में छात्रों ने समाचार पत्र को छपने की संपूर्ण प्रक्रिया को देखा। छात्रों के लिए एक विशेषांक भी निकाला गया जिसमें “याद रहेगी ये मुलाक़ात” शीर्षक से छात्रों के विजिट की न्यूज़ रिपोर्ट, छात्रों के लिए यादगार क्षण रहा। यहाँ उन्हें प्रिंटिंग में प्रयुक्त सीएमवाईके मोड, वेब फेड ऑफ़सेट प्रिंटिंग मशीनरी से जुड़ी बारीकियों को साँझा किया गया ।
डा0 सृचना सचदेवा, कालेज के पत्रकारिता विभाग प्रभारी ने इस भ्रमण कार्यक्रम को विभाग में संचालित पाठ्यक्रम बी0ए0 आनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आज के इस भ्रमण कार्यक्रम से पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर की चाह रखने वाले छात्रों को भविष्य की राह चुनने व इस फील्ड से जुडी चुनौतियों को समझने में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी। आवश्यक है कि छात्रों को फील्ड का अनुभव दिया जाए और विभाग की ओर से ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अमरउजाला के नितिन नेगी, संदीप भारद्वाज, अमित शर्मा एवं अन्य टीम सदस्यों का आभार जताया।
इस भ्रमण में पत्रकारिता विभाग के डा0विक्रम सिंह बर्तवाल, विशाल त्यागी के साथ ही विभाग में अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुए।