क्षेत्रीय समाचार

डायट गौचर में डीएलएड प्रशिक्षुओं का जूडो कराटे प्रशिक्षण हुआ संपन्न

गौचर, 1 दिसंबर (गुसाईं)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में डीएलएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय जूडो कराटे आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न हो गया है । प्रशिक्षण में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के 40 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण के समापन सत्र को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि हमारे लिए इस तरह के प्रशिक्षण बहुत आवश्यक हैं। बालिकाओं के लिए तो यह और भी आवश्यक हो जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होता है ।

मास्टर प्रशिक्षक शशि भूषण त्रिपाठी ने बताया कि इस पांच दिवस में प्रशिक्षुओं को जूडो कराटे का इतिहास बताया गया जिसमें सन 1644 ई में जापान में इसके उद्धव के बाद भारत में इसके आगमन और इसके अंतर्गत विभिन्न बेल्ट धारकों के विषय में बताया गया। जापानी गिनती, बेसिक फॉर्म और पंच के बारे में प्रैक्टिकल तौर पर समझाया गया। जिसका अंतिम सत्र में प्रशिक्षुओं द्वारा प्रदर्शन भी किया।

कार्यक्रम के समन्वयक योगेंद्र सिंह बर्त्वाल ने आत्मरक्षा कौशलों को सभी के लिए सीखना आवश्यक बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण असामाजिक तत्वों से लड़ने में भी कारगर साबित होगा।

खेल प्रशिक्षक योगेंद्र सिंह बर्त्वाल के संयोजन में हुए इस पांच दिवसीय आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण में डॉक्टर गजपाल राज , गोपाल प्रसाद कपरूवाण, रविंद्र सिंह बर्त्वाल , वीरेंद्र सिंह कठैत , राजेंद्र प्रसाद मैखुरी और बच्चन जितेला का विशेष सहयोग रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!