Front Pageबिजनेस/रोजगार

उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत जूट बैग, ऐपण, स्थानीय दृश्य, स्थानीय हथकरघा उपलब्ध होंगे

—-uttarakhandghimalaya.in —

नयी दिल्ली, 13  मई।  रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए एक बाजार प्रदान करने तथा समाज के वंचितों वर्गो के लिए अतिरिक्त आय के अवसर जुटाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उत्तराखंड के 6  रेलवे स्टेशनों पर जूट बैग, ऐपण, स्थानीय दृश्य, स्थानीय हथकरघा उपलब्ध होंगे।
रेल मंत्रालय की विग्यप्ति के अनुसार लोकल फॉर वोकल योजना के तहत उत्तराखंड के देहरादून (DDN), हल्द्वानी (HDW), हरिद्वार (HW), काशीपुर (KPV), काठगोदाम (KGM)   और रुड़की (RK)  के 6  रेलवे स्टेशनों पर समाज के  स्थानीय  वंचितों वर्गो के लिए अतिरिक्त आय के अवसर जुटाने के उद्देश्य से बिक्री के लिए  जूट बैग, ऐपण, स्थानीय दृश्य, स्थानीय हथकरघा उपलब्ध होंगे ।
इस योजना के तहत, रेलवे स्टेशनों पर ओएसओपी केन्द्रों को स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने, बेचने और उच्च दृश्यता प्रदान करने के लिए आवंटित किया जाता है। इसकी पायलट योजना 25.03.2022 को शुरू की गई थी और 01.05.2023 के अनुसार पूरे देश के 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 785 ओएसओपी केन्द्रों के साथ 728 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इन ओएसओपी स्टालों को एकरूपता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के माध्यम से डिजाइन किया गया है। मार्च 2022 से 01.05.2023 तक संचयी प्रत्यक्ष लाभार्थियों की संख्या 25,109 हो गई है।

‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ स्थान विशेष के लिए विशिष्ट हैं और इसमें स्वदेशी जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, स्थानीय बुनकरों द्वारा हथकरघा, विश्व प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी जैसे हस्तशिल्प, कपड़े पर चिकनकारी और जरी-जरदोजी का काम या मसाले चाय, कॉफी और अन्य संसाधित/अर्द्ध संसाधित खाद्य पदार्थ/उत्पाद जिनका देश में उत्पादन हुआ है, शामिल हैं। उदाहरण के लिए, पूर्वोत्तर भारत में असमिया पीठा, पारंपरिक राजबंशी पोशाक, झापी, स्थानीय कपड़ा, जूट उत्पाद (टोपी, गमछा, गुड़िया) ओएसओपी स्टालों पर उपलब्ध हैं और  जम्मू-कश्मीर क्षेत्र, कश्मीरी गिरदा, कश्मीरी कहवा और सूखे मेवे प्रसिद्ध हैं, दक्षिण भारत में काजू उत्पाद, मसाले, चिन्नालापट्टी हथकरघा साड़ियाँ यात्रियों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं, देश के पश्चिमी भाग में कढ़ाई और ज़री ज़रदोज़ी, नारियल हलवा, स्थानीय रूप से उगाए गए फल, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, बंधनी प्रसिद्ध हैं।

इस योजना के तहत उत्पाद श्रेणियों में निम्नलिखित वस्तुएं शामिल हैं:

  • हस्तशिल्प/कलाकृतियाँ
  • कपड़ा और हथकरघा
  • पारंपरिक वस्त्र
  • स्थानीय कृषि उत्पाद (बाजरा सहित)/प्रसंस्कृत/अर्द्ध प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!