क्षेत्रीय समाचार

पोखरी शरदोत्सव के पांचवें दिन के कार्यक्रमों का उद्घाटन करन माहरा ने किया

पोखरी, 19 दिसंबर (राणा)। हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले के पांचवें दिवस का उद्घाटन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रिब्बन  काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले संस्कृति को बचाने का कार्य करते हैं ।

करण माहरा ने कहा कि पोखरी क्षेत्र की जनता ने जौहरी का कार्य कर लखपत बुटोला जैसे हीरे को चुनकर विधानसभा भेजा है जो क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर संघर्षरत हैं । माहरा ने कहा कि गढ़वाल हमेशा वीरों  की भूमि रही है। यहां पर अंग्रेज कभी भी राज नहीं कर पाये है । यहां  से बड़ी संख्या में सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं । राजनीति क्षेत्र में भी उत्तराखंड पहले से आगे रहा है यहां से अविभाजित उतर प्रदेश में चार चार मुख्यमंत्री बने हैं और वर्तमान में भी पहाड़ का व्यक्ति ही उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री है।

कारण माहरा ने कहा कि वर्तमान में समाज को जाति धर्म और जातियों में बांटने का कार्य किया जा रहा है। बड़े बड़े सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है ।समाज में लड़कियां आज भी सुरक्षित नहीं हैं । अंकिता भण्डारी हत्याकांड का खुलासा आज तक नहीं हुआ है । व्यक्ति जब तक सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा। सामाजिक सुरक्षा प्रत्येक के लिए होनी चाहिए । आज सकूल कालेज, महाविद्यालय बड़े  बड़े  शिक्षा संस्थान खुल गये, लेकिन छात्र छात्राओं बच्चों का बौद्धिक विकास नहीं हुआ। सबसे पहले उनका बौद्बिक विकास और एक्स्पोज़र होना चाहिए।

इस अवसर पर मेले के आयोजक बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आने से मेले की शोभा बढ़ी , जो पहाड़ की पीड़ा के लिए निरन्तर संघर्षरत हैं।

इस अवसर पर गिरसा महिला मंगल दल की महिलाओं ने स्वागत गीत ‘आवा श्रीमानो स्वागत तुम्हारो’ और खेलला झुमेलो की शानदार प्रस्तुति दी । राजकीय इंटर कालेज  लंगासु की छात्र छात्राओं ने जीतू बगडवाल लोक गीत और लोक नृत्य ,बालिका इंटर कालेज पोखरी की छात्राओं ने देश भक्ति गीत और लोक तीर्थ की शानदार प्रस्तुति दी ।

लोक गायक प्रदीप बुटोला ने दैणा होया खोली का गणेश की प्रस्तुति सहित तमाम ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दल की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर मेले में समा बांध दी ।

मच संचालन रेखा पटवाल राणा, ब्रह्मानंद किमोठी, अर्जून नेगी , हर्षवर्धन थपलियाल , उपेन्द्र सती ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर मेला सचिव एडवोकेट श्रवन सती, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी, संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, बद्रीनाथ विधान सभा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक नेगी, पूर्व खण्ड शिक्षाधिकारी चक्रधर चमोला, ईश्वरी प्रसाद, अरविंद नेगी, बीरेंद्र रावत, परशुराम पंत, समुद्रा देवी , बिनीता देवी , मंदोदरी पंत,कुंवर सिंह खत्री,नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, रमेश चौधरी, सन्तोष चौधरी ,विजय सिमलटी , हरेंद्र नेगी ,प्रेम सिंह चौधरी, बीणा पाणी रावत ,विछना रौथाण , कविता सती ,गायत्री देवी , गिरीश सती अंकित भण्डारी , हनुमंत कण्डारी,पूरण नेगी , जगदीश भट्ट मोहन आर्ट , डॉ बृजेंद्र कठैत के एल टम्टा , कालिका प्रसाद भट्ट , विशम्बर मदवाल , सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अध्यापक अध्यापिकाएं और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!