क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेला 15 दिसंबर से, तैयारियां शुरू

 

 

पोखरी, 6 दिसंबर (राणा)। ब्लॉक मुख्यालय में हर साल आयोजित होने वाले खादी  ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में तहसील सभागार में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें जिलाधिकारी संदीप तिवारी और बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला वर्चुअल माध्यम से जुड़े ।

बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी ।बैठक में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेले को भब्य रुप देने के लिए सभी विभाग अपनी विभागीय तैयारियों के साथ मेले के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें ।वहीं वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी संदीप तिवारी और बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेले को भब्य स्वरुप प्रदान करने और सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें ।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि मेले के सफल संचालन में सभी विभागों का तालमेल जरुरी है ।सभी विभाग अपने स्तर से मेले के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें तथा अपने अपने विभागों में चल रही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर इन योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करवाये ।

बैठक में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, तहसीलदार शुधा डोभाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के चौरसिया, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट,  डा0 गोपाल जयसवाल , फार्मेसिस्ट आशीष रावत ,केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा आनन्द सिंह रावत , खाद्यन्नन्निरीक्षक जय कृत बिष्ट, यूपीसीएल के अवर अभियंता धीरेन्द्र सिंह भण्डारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, उद्यान निरीक्षक मनोज पुंडीर, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, एडवोकेट श्रवन सती , डा प्रियम गुप्ता ,जल निगम के अवर अभियंता प्रसात रतूणी ,पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता संजय कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!