नाबालिग युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने धर दबोचा
–कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली —
कोटद्वार पुलिस ने एक युवक को बनास पुल पठानी के निकट से गुमशुदा नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।नाबालिग युवती को परिजनों के सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में कार्रवाई की जा रही है।
थाना पैठाणी क्षेत्र के स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा थाना पैठाणी में अपनी पुत्री के घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामला नाबालिग युवती की गुमशुदगी का होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा गुमशुदा को तत्काल बरामद करने हेतु टीम गठित करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेन्द्र रमोला एवं सीआईयू. टीम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से थाना क्षेत्र के आस-पास तलाश करते हुए अभियोग में संलिप्त 27 वर्षीय अभियुक्त विवेक पंत पुत्र जीत राम पंत, निवासी, ग्राम अंतखोली, थाना, पैठाणी को नाबालिग युवती के साथ बनास पुल पैठाणी के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।