क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

भेंकलताल-ब्रह्मताल मेले का तीसरा दिन कर्णभूमि कला मंच कर्णप्रयाग के नाम रहा

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 27 मई। रतगांव के तालगैर में आयोजित हो रहे छः दिवसीय भेंकलताल,ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले दिनों दिन अपने यौवन की और बढ़ते जा रहा हैं। मेले के तीसरे दिन लोक गायक दीपू फरस्वाण, राहुल बिष्ट, कुंदन बिष्ट एवं कर्णभूमि कला मंच कर्णप्रयाग के नाम रही।

मेले के तीसरे दिन थराली के पूर्व प्रमुख बख्तावर सिंह नेगी, थराली के कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र बिष्ट,85 वर्षीय बुजुर्ग हुकम सिंह फरस्वाण,जिला सहकारी बैंक की थराली शाखा प्रबंधक रविंद्र पंचवाल,देवाल के खंड विकास अधिकारी अशोक शर्मा, बृजमोहन आर्या आदि ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस मौके पर अतिथियों ने आयोजन की जमकर सराहना करते हुए इसके सफल आयोजन के लिए उनसे जो भी बन पड़ेगा उसे करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
तीसरे दिन लोक गायकों के द्वारा एक से बढ़कर एक लोक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर महिला मंगल दलों ने अपने पारंपरिक झोड़े चाचरियों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, महासचिव दयाल सिंह फरस्वाण, संयोजक प्रदीप फरस्वाण, प्रधान महिपाल सिंह फरस्वाण, कुंवर सिंह बिष्ट दीपक, राजेंद्र,बाल किशोर आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मेले में विभागों की विकास प्रदर्शनियां आकृष्ण का केन्द्र बनी हुई हैं। तीसरे दिन भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा।
————
मेले में चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव शर्मा के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी चिकित्सक डॉ0 गौरव के नेतृत्व में तीसरे दिन भी स्वास्थ्य टीम ने 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया। इसके अलावा मेले के दौरान बच्चों का टीकाकरण करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए शिविर में प्रात:काल से देर सांय तक लोगों की लाइन लगी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!