नारायणबगड़ वन राजि आवासों के लिए भूमि पूजन सम्पन्न
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
विकासखंड मुख्यालय नारायणबगड़ में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर के नारायणबगड़ रेंज कार्यालय एवं आवासीय भूमि का एक समारोह में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने शिलान्यास किया।इस मौके पर विधायक ने कार्यदाई संस्था आरडब्लडीआर को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
नारायणबगड़ में कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अलकनंदा वन रेंज के भवनों का सोमवार को भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास किया गया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक भूपाल राम टम्टा ने पूजा अर्चना कर भवन का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्य कुशलता निश्चित ही बढ़ेगी उन्होंने कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग से कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष एमएन चंदोला, महामंत्री सरोप सिंह सिनवाल, युवामोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, अलकनंदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी,नरेश चौहान, देवेंद्र सती आदि मौजूद थे।