Front Page

चमोली जिले में गांव – गांव तक कानूनी जागरूकता फैलाने का विधिक प्राधिकरण का अभियान संपन्न

विधिक जागरूकता कार्यक्रम सफल बनाने के लिए प्रशासनिक विभागों का धन्यवाद : नरेंद्र दत्त

गोपेश्वर, 13 नवंबर (गुसाईं )। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनपद चमोली मैं विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चलाए जा रहे पेन इंडिया कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में विधिक सेवा कार्यक्रमों के आयोजनों में उनके सहयोग की अपील की।

नगरपालिका हॉल  गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम मे  जज सिमरन जीत कौर ने बताया कि पेन इंडिया कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रत्येक ग्राम तक विधिक सेवा संस्थानों के उद्देश्य पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिया गया था कि जिला स्तर पर जिला कोर कमेटी तथा फील्ड स्तर पर फील्ड टीम का गठन किया जाय।

श्रीमती कौर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के अधीनस्थ समस्त प्रखंड स्तर पर विकासखंड अधिकारियों और तालुका विधिक सेवा समितियों के सचिव/तहसीलदारों की टीम गठित की गई थी। प्रत्येक विकास खंड अधिकारी एवं तहसीलदार के माध्यम से गांव तक पहुंच बनाने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता गण और आंगनवाड़ी कार्यकत्री की टीम गठित की गई थी। फील्डस्तर की टीम के माध्यम से ही विधिक सेवा संस्थान के संबंध में जानकारी प्रत्येक घर-घर तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त हुई।


समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने अभियान के दौरान पूरे जनपद में चलाए गए कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया।

जनपद स्तर की टीम के सदस्य तथा फील्ड स्तर की टीमों के सदस्यों के साथ ही जनपद के माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान, जिला बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह रावत के साथ – साथ बार संघ के अधिवक्ता गण तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगणों के साथ-साथ आम जनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!