चमोली के पोखरी ब्लॉक के दर्जनों गावों में फैली लम्पी बीमारी …बड़ी संख्या में पशुओं की मौत … पशुपालन संकट में।
चमोली के पोखरी विकास खण्ड के अधिकांश गांवों में लपी बीमारी फैलने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गयी है ।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन भेजकर गावो में पशु चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की है।
विकास खण्ड के पोखरी रौता, सेरा -मलकोटी, ब्राह्मण थाला, पोगठा, थालाबैड, रडुवा, काण्डई चन्द्रशिला, जौरासी, डूंगर, सालना, डांडा, किमोठा, बगथल, मसोली, गुणम, नैल, नौली, पाटी, जखमाला, कलसीर, सेम, सांकरी, त्रिशूला, भदूड़ा , सगुड़, भिकोना, खाल, काण्डई सहित तमाम ग्राम पंचायतों में मवेशियों में लंपी बीमारी फैलने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गयी है । बड़ी संख्या में मवेशी इस बीमारी के सक्रमण से बीमार है ।
पशुपालक राजकिशोर सिंह नेगी, गजेंद्र नेगी, मातवर नेगी, शिशुपाल लाल का कहना है कि इस बीमारी से मवेशियों को भयंकर बुखार आ रहा है ।उनके मुख से लार टपक रहा है ,बदन पर जगह जगह छाले होकर फूट रहें हैं तथा घुटनों पर सूजन आ रही है ।
प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, पोगठा के पूर्व प्रधान बलराम सिंह नेगी रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा, पोगठा के पूर्व प्रधान बलराम नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी कनिष्ठ प्रमुख जय कृत विषट ,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी , माहेश्वरी नेगी, शिवराज राणा, हर्षवर्धन चौहान ,पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ,कुंवर सिंह चौधरी , जितेंद्र सती रमेश चौधरी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजकर मांग की कि पूरे विकास खण्ड के गांवों में पशु चिकित्सकों की टीम भेजकर लपी बीमारी से संक्रमित मवेशियों का टीकाकरण करवाया जाय जिससे बीमार मवेशियों का समय पर इलाज हो सके तथा बीमारी के सक्रमण को रोका जा सके।